भुरकुंडा : भदानीनगर में लपंगा रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को स्थानीय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मतकमा उपर टोला निवासी बबलू यादव उर्फ पांडू पिता नारायण गोप (उम्र लगभग 28 वर्ष) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार लपंगा में रेलवे क्रॉसिंग के बंद रास्ते के समीप पोल संख्या 112/7 के निकट दो ट्रैक के बीच शव मिला है। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी बरकाकाना और भदानीनगर ओपी पुलिस घटनास्थल स्थल पर पहुंची। आरपीएफ ने शव को कब्जे में ले लिया है।
मृतक पेशे से ड्राइवर बताया जा रहा है। लोगों की माने तो घटना किसी भी आधार पर ट्रेन दुर्घटना नहीं लग रही है। संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर ट्रैक पर फेंक दिया गया है। जीआरपी बरकाकाना द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।