रांची। नए वर्ष के अवसर पर आज सभी पार्कों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।लेकिन एक्वावर्ल्ड (रांची मछली घर) ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए अपने कैंपस को बंद रखा है। एक्वा वर्ल्ड के निदेशकों सत्य प्रकाश चंदेल और अहसन अली ने कहा की नए वर्ष के जश्न की सारी तैयारी कर ली गयी थी।लेकिन राजधानी रांची में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं।राज्य सरकार और जिला प्रशासन अपना काम कर रही है।लेकिन निजी संस्थानों का भी सामाजिक दायित्व बनता है कि वह इस संक्रमण की रोकथाम में सरकार और प्रशासन की मदद करें। इसलिए यह कदम उठाया गया।
निदेशकों ने कहा की बंद करने के पीछे का लॉजिक था कि पार्क में बड़ी संख्या में बच्चे आते हैं जिनका वैक्सीनेशन अभी शुरू नहीं हुआ तो ऐसे में उनके जीवन को खतरे में डालना उचित नहीं था।निदेशकों ने कहा कि भारी भीड़ के बीच में सोशल डिस्टनसिंग कराना भी संभव नहीं है ।इसलिए प्रबंधन ने यह कड़ा फैसला लिया। इस फैसले के पीछे की सोच थी कि कम से कम कोरोना संक्रमण रोकने में एक प्रमुख पर्यटन स्थल की भीड़ को तो कम किया जा सके।प्रबन्धन ने कैंपस को 2 जनवरी तक बंद रखा है और अब एक्वा वर्ल्ड 3 जनवरी को ही खुलेगा।