मेदिनीनगर : औरंगाबाद एनएच 98 ब्लॉक के समीप शनिवार की संध्या में हुए मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं।सभी घायल बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा निवासी केसरी साव का 30 वर्षीय पुत्र अकाश साव, कपिल राम के 20 वर्षीय पुत्र बबलू राम एवं अनुज राजवंशी का 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार का नाम शामिल है। सभी घायल को स्थानीय लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिहरगंज में भर्ती कराया गया।जहां पर डॉ मो आसिफ के द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया।जबकि गंभीर रूप से घायल अकाश साव को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया ।