Breaking News

वर्ष 2022 के पहले दिन लोग पहुंचे भगवान के शरण में

  • मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की दिखी भीड़
  • शहर के वैष्णो देवी मंदिर और संकट मोचन मंदिर में उमड़ी भीड़

रामगढ़। वर्ष 2022 के पहले दिन लोगों ने पिकनिक और मौज मस्ती को किनारे करते हुए भगवान के शरण में जाना जरूरी समझा। जिसका परिणाम यह रहा कि शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में सुबह से ही लोगों का आना-जाना आरंभ हो गया।

खासकर शहर के माता वैष्णो देवी मंदिर में सुबह 7 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। यह भीड़ दोपहर बाद तक चलती रही। मंदिर में लोग परिवार सहित पहुंचे। भगवान की पूजा के बाद लोगों ने कहा कि साल अच्छा से गुजरे इसलिए भगवान के शरण में आकर पूजा अर्चना किया।

वही शहर के थाना चौकी स्थित श्री संकट मोचन मंदिर, गोला रोड में स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर,बिंझर में स्थित बंजारी मंदिर, महामाया मंदिर मायाटुंगरी, टूटी झरना मंदिर मैं भी नए वर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ दिखी।