Breaking News

15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए तीन जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

कोरोना जांच एवं टीकाकरण कार्यो में तेजी लाने के संबंध में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

रामगढ़। आगामी 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ मोहम्मद जावेद हुसैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण हेतु जारी किए गए दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए 3 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया जाना है इसके लिए शनिवार से पंजीकरण शुरू हो चुका है।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से उनके द्वारा 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण हेतु तैयार की गई कार्य योजना की जानकारी ली। गई मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों को बच्चों को टीका उपलब्ध कराने हेतु शिविर के स्थानों को चिन्हित करते हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी को अपने क्षेत्र में बच्चों के टीकाकरण शुरू होने के प्रति व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा बच्चों को टीका उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जांच तथा टीकाकरण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा शिविर आयोजित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच किट एवं कोरोना के टीके के स्टॉक की जानकारी लेते हुए उनकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीआरसीएचओ, डीडीएम हेल्थ, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।