Breaking News

भाजपा ने छावनी परिषद के सीईओ की कार्य प्रणाली की कड़े शब्दों में निंदा की

कहा, रामगढ़ छावनी क्षेत्र के अंतर्गत समस्याओं की हो गई है भरमार

रामगढ़भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला मीडिया प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम से रामगढ़ छावनी परिषद के वर्तमान सीइओ के तानाशाही रवैया की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि छावनी परिषद किस आधार पर वर्षो से सेवा दे रही एकमात्र महिला चिकित्सक डॉक्टर सांत्वना शरण को बरखास्त करने की हिमाकत किया।क्या सीइओ ने काम के लापरवाही मे महिला चिकित्सक से कोई स्पष्टीकरण मांगा ? जवाब पर संतुष्टि न होने के स्तिथि मे निलंबन की प्रक्रिया करनी चाहिए था न कि बरखास्त का आदेश आननफानन मे बोर्ड की बैठक में कैसे तय कर लिया गया । बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है कहीं अपने लोगों को पदस्थापित करने की नीयत से यह चालाकी भरा कुकृत्य कर दिया गया । वहीं ट्रेकर स्टेंड मे दशकों से चल रहे सब्जी मंडी को भी कोविड-19 के बहाने छावनी फुटबॉल मैदान में स्थानंतरित कर दिया गया। अब बस स्टैंड के पीछे सब्जीमंडी बनाकर देने की बात की जा रही हैं ।जो सरासर वर्तमान सीइओ के कार्यप्रणाली को दर्शाता है।छावनी क्षेत्र का विकास कैसे हो इस पर सीइओ का कोई रोड मैप नहीं है । वार्ड नं पांच. गोरियारीबागी के रोड को पहले बनाया जाता है। फिर पाइपलाइन बिछाने के नाम पर तोड़ दिया जाता हैं। अब फंड का बहाना बनाकर हाथ खड़े करना इनके फितरत मे है साफ दिखता है । राष्ट्रीय पथ संख्या 33 से विकास नगर कि ओर जाने वाली सम्पर्क पथ की हालात भी दयनीय है । पानी स्पलाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है । वर्तमान सीइओ छावनी परिषद क्षेत्र के विकास में कोई रुचि नहीं रखते हैं। इन नकारात्मक अफसर का तुरंत यहां से स्थांतरण करें केंद्र सरकार यह आमजनों की मांग है। साथ ही साथ. छावनी परिषद के चुनाव की भी घोषणा जल्द हो।