दुलमी : प्रखंड के कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने स्थानीय विधायक आदरणीय ममता देवी जी बुके देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी । विधायक ममता देवी ने कहा कि सभी लोग नये साल का दुगना उत्साह के साथ स्वागत करें नया वर्ष लोगो की अच्छा से बीते यही मेरा कामना है बीते वर्ष की | गलतियों को नया वर्ष में दोहराना उचित नहीं है नए वर्ष में हम सब कोई नई उम्मीद और संभावनाओं की तलाश करनी चाहिए नए साल के मौके पर लोगों को जीवन को और बेहतर बनाने का प्रयास | करना चाहिए हर हर आने वाला साल हमें सीख देता है कि जीवन में हमें सदैव बना रहना चाहिए और पिछले समय को भूलकर आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए जिंदगी में आगे कदम बढ़ने से सफलता अवश्य मिलती है साथ ही विधायक ममता देवी ने कहा कि 2021 में कोरोना महामारी ने काफी तबाही मचाई है वही कुछ दिनों में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि हम सभी कोरोना से बचाव हेतु सभी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें। भीड़भाड़ एवं अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर रखें।। मौके पर युगलकिशोर महतो , रविकांत महतो , मुरेश कुमार , रुकेश कुमार , परन कुमार , उतम कुमार , बंटी कुमार, शुभम कुमार प्रमोद आर्या बबलू कुमार आदि