Breaking News

विधायक को ज्ञापन सौंप विद्यालय की समस्याओं से कराया अवगत

बड़कागांव संवाददाता
प्लस टू उच्च विद्यालय बड़कागांव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व आधुनिक शिक्षा से छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए माननीय विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद से मिले प्लस टू उच्च विद्यालय के अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने मिलकर माननीय विधायक को आवेदन सौंपा। जिसमें उन्होंने सारी समस्याओं से अवगत कराते हुए मूलभूत सुविधाओं की मुहैया कराने की मांग की है।

जिसमें विशेष रुप से जर्जर भवन प्लस टू उच्च विद्यालय का नव निर्माण कराने का आग्रह किया है छात्र-छात्राओं की के अनुपात में शिक्षकों की उपलब्धता को लेकर वार्ता की तथा उन्होंने माननीय विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि प्लस टू उच्च विद्यालय का भवननिर्माण 1960 ईस्वी में हुई है जो काफी जर्जर अवस्था में है जिससे छात्र-छात्राओं व शिक्षकों पर उस भवन से दुर्घटना होने की संभावना व्यक्त होती है तथा विद्यालय में छात्रों की संख्या 15 सौ से अधिक होने के कारण से और कक्षाएं की कमी से शिक्षकों को पढ़ाने में काफी दिक्कतों की शाम ना करनी पड़ती है हमारे विद्यालय में एक भी कॉन्फ्रेंस हॉल नहीं होने के कारण बच्चों को काफी कठिनाई महसूस होती है। बाहर मैदान में इकट्ठा होने में किसी भी विषय वस्तु पर चर्चा करने के संबंध में ठंडी के मौसम, गर्मियों के दिनों में भी इस समस्या को देखा जा सकता है, तथा बारिश के समय में विद्यार्थियों को कांफ्रेंस कराने के लिए तो एक चुनौती के ही समान होती है। छात्र छात्राओं को कक्षा की कमी होने के कारण से उन्हें बैठने में भी काफी दिक्कत होती है। बड़कागांव का सबसे प्रमुख विद्यालय में से एक विद्यालय प्लस टू हाई स्कूल बड़कागांव है। जिसे मॉडल स्कूल बनाना चाहिए।

विधायक ने इसपर सहमति जताई। उन्होंने बताया कि विद्यालय संबंधित जितने भी की बात सामने आयी हैं उन पर विशेष ध्यान देते हुए सारी सुविधाओं से मुहैया कराना हमारी उपलब्धि होगी।