बड़कागांव संवाददाता
अंचल अधिकारी बड़कागांंव के पत्रांक संख्या 1006 एवं 1007 दिनांक 23 दिसंबर के आलोक में ग्राम गाली मे ग्रामीणों एवं वनाधिकार समिति की ग्रामसभा बलदेव गंझु की अध्यक्षता मेंं हुई।
मौके पर उपस्थित ग्रामिणों ने ग्राम गाली में खाता संख्या- 36 वनाधिकार भूमी पर अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड गोन्दलपुरा कोयला खनन क्षेत्र में निर्माण एवं उत्खनन कार्य का तख्ती लेकर विरोध किया।
उक्त ग्राम सभा में उपस्थित अंचल निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक के समक्ष आपत्ती आवेदन दिया गया। साथ ही ग्रामीणों ने मांग किया के नाबार्ड के द्वारा जो सर्वे कार्य किया गया है उसे रद्द किया जाए। हाथों में तख्तियां लिए -हमारा गांव हमारा अधिकार, सर्वे कार्य रद्द करो, आदि नारों से ग्रामीणों ने विरोध किया।
मौके पर अंचल निरीक्षक अनुज कुमार, राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार पांडे, राजस्व कर्मचारी मोहम्मद आरिफ, आमीन ब्रह्मदेव महतो, सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत निराला, पुनिया देवी, देवन्ती देवी, गीता देवी, भुईयाँ, दीपक दास, इंद्रदेव, फलेन्द्र गझू,बासुदेव भुईयां, जगदेव भुइयां, दिलीप कुमार, प्रभु भुईयाँ, रघुनाथ गझू, भुवनेश्वर गझूं, सिताराम गझूं, हेमराज यादव, बासुदेव यादव, बिंदेश्वर गंझु सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।