Breaking News

नए साल के अवसर पर उपायुक्त ने दी जिलावासियों को शुभकामनाएं

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाये नया साल: माधवी मिश्रा

रामगढ़नए साल के अवसर पर उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं वहीं उन्होंने सभी से सतर्क रहकर एवं कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए नया साल मनाने की अपील की है।उपायुक्त ने कहा कि 2021 में कोरोना महामारी ने काफी तबाही मचाई है वही कुछ दिनों में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि हम सभी कोरोना से बचाव हेतु सभी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें। भीड़भाड़ एवं अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर रखें वही जिन लोगों ने भी अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है वे सभी अनिवार्य रूप से जल्द से जल्द कोरोना का टिका लेले। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि जिला प्रशासन द्वारा सभी योग्य लोगों को टीका उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है वहीं लोगों के घर जाकर भी लोगों को दिखा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन का यह पूरा प्रयास रहेगा कि रामगढ़ जिला विकास की नई ऊंचाइयों को छुए।