Breaking News

नव वर्ष के पहले दिन मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भीड़ उमड़ने की उम्मीद

कोरोना के मद्देनजर एसडीओ ने किया विभिन्न पर्यटन स्थलों का निरीक्षण

टीकाकरण शिविरों का किया निरीक्षण

रामगढ़। नए साल के अवसर पर पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों के आने एवं इस दौरान कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने मांडू प्रखंड अंतर्गत टूटी झरना एवं चितरपुर प्रखंड अंतर्गत मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर सहित विभिन्न टीकाकरण शिविरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी पर्यटन स्थलों पर कोरोना से बचाव हेतु जारी प्रोटोकॉल के शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने बिना मास्क लगाएं किसी भी व्यक्ति को पर्यटन स्थल के अंदर जाने की अनुमति ना देने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने सामाजिक दूरी के अनुपालन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
महा टीकाकरण अभियान के तहत लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पर्यटन स्थलों पर टीकाकरण शिविर आयोजित कर प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने संक्रमण से बचाव हेतु जांच शिविर आयोजित करते हुए लोगों का कोरोना जांच करने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के दौरान पर्यटन स्थलों के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी ने कई अन्य टीकाकरण शिविरों का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के संबंध में कर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।