Breaking News

कोरोना के मद्देनजर उपायुक्त ने किया पतरातु लेक रिजॉर्ट का निरीक्षण

जिला के पर्यटन केंद्रों पर नए वर्ष के पहले दिन भीड़ उमड़ने की उम्मीद

बिना मास्क लगाए किसी को भी पर्यटन केंद्रों में प्रवेश पर पाबंदी

रामगढ़ कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा के साथ पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातु लेक रिजॉर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिजॉर्ट में करोना से बचाव हेतु जारी प्रोटोकॉल के अनुपालन का जायजा लिया।
मौके पर उपायुक्त ने पतरातु लेक रिजॉर्ट के प्रबंधक को बिना मास्क लगाए आने वाले किसी भी पर्यटक को रिजॉर्ट के अंदर ना जाने देने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने रिजॉर्ट में सामाजिक दूरी के अनुपालन की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।


निरक्षण के दौरान उपायुक्त ने पतरातु लेक रिजॉर्ट के प्रवेश द्वार के समीप पोस्टर तथा बैनर के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने पर्यटकों को कोरोना टीकाकरण एवं नियमित रूप से अपना कोरोना जांच कराने हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र सहित अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक को बड़ी संख्या में पर्यटकों के पतरातु लेक रिजॉर्ट में आने को देखते हुए नियमित रूप से वहां कोरोना टीकाकरण एवं जांच शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर कोरोना से बचाव हेतु जारी प्रोटोकॉल के अनुपालन का जायजा लेने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातु, पतरातु लेक रिजॉर्ट के प्रबंधक एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।