रामगढ़: जिला के कुजू ओपी क्षेत्र से बड़े पैमाने पर हो रहा कोयले का अवैध खनन और कारोबार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़ा दो ट्रक

झारखंड संदेश गोरखधंधे की सच्चाई कर रहा उजागर

कुजू ओपी क्षेत्र से रोजाना 4 से 6 ट्रक निकाला जा रहा है अवैध कोयला

बालेश्वर महतो और अमित कर रहे है कोयले का अवैध कारोबार

ट्रक में अवैध कोयला लाद ऊपर में ईट का लगाया गया था छल्ला

मांडू(रामगढ़)। जिला के कुज्जू ओपी क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लदा दो ट्रक पकड़ा है। पुलिस नहीं अवैध कोयला लदा ट्रक को मांडू थाना में खड़ा कर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस की टीम ने शुक्रवार के अहले सुबह 4 बजे के लगभग अवैध कोयला लदा दो एलपी ट्रक पकड़ा है।जिससे कि यह स्पष्ट होने लगा है कि जिला के कई क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध कारोबार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बोकारो जिला के महुआटांड थाना क्षेत्र से कुज्जू होते हुए रोजाना दर्जनों अवैध कोयला लदे ट्रक बिहार के मंडियों में जाते हैं।

जिसमें स्थानीय कुजू पुलिस का पर्दे के पीछे से सहयोग रहता है। इस बात की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को मिली। जिसके बाद गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने छापामारी कर महुआटांड़ से बिहार की मंडियों में भेजे जा रहे अवैध कोयला लदे दो ट्रक को पकड़ा है। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि कुज्जू ओपी क्षेत्र के लोहा गेट और बनवार क्षेत्र से रोजाना चार से छह ट्रक अवैध कोयला निकाला जा रहा है। कोयला का अवैध कारोबार बालेश्वर महतो और अमित नामक व्यक्ति कर रहा है। दोनों को स्थानीय पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है।जिसके कारण कोयला के अवैध कारोबारी खुलेआम कोयला का अवैध कारोबार कर रहे हैं। वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने महुआटांड़ से अवैध कोयला लेकर बिहार जा रही एलपी ट्रक jh02 जेड 9051 को पकड़ा है। वही एक 709 ट्रक jh01 डी 6596 को पकड़ा है। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए 709 ट्रक में पहले कोयले को भरा गया था।उसके बाद ऊपर में ईंट का छल्ला बिछा दिया गया था। अवैध कोयला लेकर जा रहे हैं वाहनों पर कुज्जू ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है। वही चर्चा है कि अवैध कारोबारियों के नामों को बचाने की तैयारी की गई है।प्राथमिकी में अवैध कारोबारियों का नाम नहीं डालने का दबाव है। फिलहाल यह तो पुख्ता प्रमाण है कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों से कोयला का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार चल रहा है। जिला के रजरप्पा, कुजू, मांडू,बड़काकाना, भदानीनगर सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित सैकड़ों ईट भट्टों में बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध उपयोग और कारोबार किया जा रहा है।

 

preload imagepreload image
21:38