मेरे पति को झूठे केस में फसाकर नीतीश सरकार ने जेल में डाल दिया: लवली आनंद
रामगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नईसराय बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन के समर्थन में आगामी 29 जनवरी को होने वाली सिंह गर्जना रैली को लेकर रामगढ़ में छतरी महासभा में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बिहार की पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनंद एवं विधायक चेतन आनंद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हुए।
विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि एवं मंच पर सम्मानित सभी ने सब प्रथम दीप जलाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया विशेष अतिथि एवं मुख्य अतिथि को सभा के द्वारा पुष्प गुच्छ औरंग वस्त्र मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।मौके पर पूर्व सांसद ने कहा मेरे पति को झूठे केस में फंसा कर नीतीश सरकार जेल में डाल दिया। आज 14 साल 6 महीने बीतने के बाद भी उन्हें रिहा नहीं किया गया। आज मैं आपसे कहने आई हूं कि 29 जनवरी को बिहार में होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और नीतीश सरकार को बता दें कि हम एक हैं। बिहार की सरकार को 29 जनवरी को होने वाली रैली में हिला देंगे। निर्दोष मेरे पति को जल्द से जल्द रिहा करना ही होगा।
मौके पर ललन सिंह,दिलीप सिंह, मनीष सिंह,शालिक सिंह, सुरेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सूरज देव सिंह, श्याम किशोर सिंह , निधि सिंह, गुड्डू कुमार सिंह, अमरजीत सिंह, मधुसूदन सिंह ,विकास सिंह, राजबल्लभ सिंह ,आजाद सिंह, दिनेश सिंह ,अरविंद सिंह, मिथिलेश सिंह, बबलू सिंह, निखिल सिंह, राजेश सिंह, वरुण कुमार सिंह ,बागीश सिंह, शेखर सिंह ,छोटन सिंह भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी। जिनमें वैशाली सिंह, मधु सिंह, कल्पना सिंह, पिंकी सिंह, सोनालिका सिंह, रऩा सिंह, बबीता सिंह, सरिता सिंह मनोरमा सिंह रितिका सिंह प्रमिला सिंह किरण सिंह आदि मौजूद थे।