संवाददाता
गिद्दी: झारखंड प्रदेश प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अनीता देवी के नेतृत्व में गिद्दी स्थित आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक मांग पत्र महाप्रबंधक के नाम मांग पत्र एसओपी सिरका को सौंपा गया है.मांगपत्र में उक्त अस्पताल खुद ही बीमार रहता है.यहाँ पर पूर्व की भाँति न तो एक्सरे की व्यवस्था है और ना ही खून वगैरह जांच की ही व्यवस्था ही है. यहां तक कि ईसीजी जांच नहीं हो पाती है. उक्त अस्पताल में तमाम तरह की चिकित्सीय व्यवस्था सुदृढ़ कर सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग महाप्रबंधक अरगड्डा क्षेत्र से की गयी है. मांगपत्र में यह भी कहा गया है कि गिद्दी स्थित एकेसी में महिला डॉ.के होते हुए भी प्रसव के लिए महिलाओं को बाहर भेजा जाता है जिससे गरीब व् असहाय महिला को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.इतना ही नहीं जरा सा हाथ पैर में गंभीर चोट लगने के बाद भी मरीजों को तुरंत अपना पिंड छुड़ाते हुए बाहर रेफर कर दिया जाता है.अनीता देवी ने महाप्रबंधक अरगड्डा क्षेत्र से इन सब उचित मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने की बात कही है.प्रतिनिधि मंडल में अनीता देवी के साथ नमिता कुमारी, रेनू देवी, रेशमा शाहीन,सुलेखा देवी, सुशीला देवी मौजूद थीं.