प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
संवाददाता
गिद्दी: नववर्ष के आगमन पर सिटीजन फोरम विद्यालय में ग्रीटिंग्स बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी.कौशल विकास योजना के तहत विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी नववर्ष बधाई पत्र बनाकर शिक्षकों, अभिभावकों एवं माननीय को शुभकामनायें संदेश दी गयीं.विद्यालय प्रांगण में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रबंधन की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.डिजिटल शिक्षा के प्रचलन से विद्यार्थियों के शारीरिक एवं रचनात्मक गतिविधियां शिथिल हो गयी हैं. कोरोना महामारी के चलते हुए लोकडाउन के कारण ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चे कुछ खास सिख नहीं पा रहे हैं.मेकइन इण्डिया और स्वरोजगार योजना के कार्यक्रम के तहत हस्तकला, खेलकूद व् संगीत इनसे काफी दूर होते जा रहे हैं.इस दौरान विद्यार्थियों को रचनात्मक और सृजनात्मक विद्याओं के लिए प्रेरित किया जा रहा है.विद्यार्थियों द्वारा विश्व शांति, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, देशभक्ति, स्वच्छता एवं कोरोना आदि विषयों पर ग्रीटिंग्स कार्ड बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा है.मौके पर प्राचार्य उदयशंकर सहित शिक्षकगण और प्रबंधन एवं देश के जवानों को शुभकामनायें प्रदान की गयी.शीतकालीन अवकाश के दिनों में विद्यालय से ड्राप आउट एवं गरीब बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था के साथ-साथ गर्म कपड़ों के वितरण का अभियान चलाया जाएगा.प्राचार्य उदयशंकर द्वारा विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि वर्ष 1943में नेता जी के द्वारा पोर्टब्लेयर के रॉसद्विप में आज के ही 30 दिसंबर के दिन यूनाइटेड फ्रीइण्डिया के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में तिरंगा झंडा फहराया गया था. इस मौके पर नेहा, पिंकी, नीलू, हरप्रीत, ख़ुशी (1) और ख़ुशी न.(2), सुहाना, आयशा, आकांक्षा,बबली, जारा,निति, ख़ुशी न. 3, आलिया, विशाल,अन्तरा, सौरभ, जैद,शुभम, फलक, दिया, सुमित, सूरज,शमी,निखिल, रोहन, रिया, संस्कार, रिया न.(2), कौशल्या, खुशबु, संस्कृति, शिकत,मन्नत, लतिका, जिया सहित अन्य कई छात्रों ने भाग लिया.साथ ही प्राचार्य उदयशंकर, शिक्षक नदीम खान, अरविन्द कुमार, नीलिमा मित्रा, रूबी लाल आदि लोग मौजूद थें.