- उपलक्ष्य में हुए कई कार्यक्रम
- रामगढ़ के प्रसिद्ध अनाथ आश्रम डिवाइन ओंकार मिशन की जमीन स्वर्गीय जग्गी के द्वारा दान स्वरूप दी गई थी
रामगढ़: प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय हर महिंद्र कौर जग्गी की तीसरी पुण्यतिथि है इस दौरान आज कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जरूरतमंदों के बीच में मुफ्त कंबल और फूड पैकेट बांटे गए स्वर्गीय हर महिंद्र कौर जगी सुपुत्र कर्मजीत सिंह जग्गी ने कहा कि हमारी माता का योगदान समाज के प्रति भूलाया नहीं जा सकता आज से 26 साल पहले रामगढ़ की प्रसिद्ध डिवाइन ओंकार अनाथ आश्रम जमीन स्वर्गीय जग्गी के द्वारा दान स्वरूप दी गई जहां कई अनाथ बूढ़े बच्चे रहते हैं स्वर्गीय जगी का पूरा जीवन सामाजिक कार्यों से भरा हुआ है आज इनके मार्गदर्शन में इनके पुत्र कर्मजीत सिंह जग्गी कई सामाजिक कार्य में लगे हुए हैं बता दें कि विगत 3 महीने पहले कोरोना काल में लगातार 25 दिन मुफ्त में रोजाना 400 से 500 लोगों को मुफ्त में भोजन कराया गया था वर्तमान में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मुफ्त में सेवा दी जा रही है स्वर्गीय हर महिंद्र कौर जगी ट्रस्ट की ओर से आगे भी कई सामाजिक कार्यक्रम किए जाएंगे जो सभी के लिए निशुल्क रहेगा।