पुल पर अनियंत्रित हुई कार पलटी, पुल से नीचे गिरा बालक
पतरातू (रामगढ़) : लबगा पंच बहिनी के समीप पुल पर बृहस्पतिवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उस व्यक्ति का 10 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चितरपुर निवासी साहिल खान अपने पुत्र अब्दुल रहमान(लगभग 10 वर्ष।) रांंची से रामगढ़ की ओर कार JH 01 DR 4855 पर आ रहे थे। इस क्रम में कार पुल पर अनियंत्रित होकर पलटने लगी। जिससे कार का दरवाजा खुल गया और बच्चा अब्दुल रहमान पुल से नीचे जा गिरा। जिससे उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं साहिल खान को काफी गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना पर पतरातू और बासल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा दिया। इधर बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि बच्चे की स्थिति अब भी नाजुक है। उसे रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।