रामगढ़। आज हिन्दू समाज पार्टी ने अम्बेडकर पार्क मे महान स्वंतन्त्रता सेनानी अमर बलिदानी जीतराम बेदिया की पुण्यतिथि मनाया। मौके पर उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक सिसोदिया ने कहा कि जिस प्रकार झारखंड राज्य प्राकृतिक खनिज संपदा के लिए बेहद प्रसिद्ध है।उसी प्रकार झारखंड की धरती अनेकों वीर शहीदों के त्याग और बलिदान से भरी पड़ी है।
उन्हीं में से एक नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया का है।जिन्हें सरकार ने वर्ष 2016 में विधान सभा स्थापना के दिन झारखंड के शहीदों की सूची में जोडने का काम किया। शहीद जीतराम बेदिया ऐसे योद्धा रहे हैं, जिन्होंने अपने नेतृत्व में अत्याचारी अंग्रेजो, उनके दलालों, जमींदारों, साहूकारों, और सूदखोर-महाजनों के अंतहीन शोषण के विरुद्ध आवाज उठायी थी। 23 अप्रैल,1858 को गगारी और खटंगा गांव के समीप मेजर मेक्डोनाल्ड के मद्रासी फौज और जीतराम बेदिया के लडाकू योद्धाओं के साथ एकाएक मुठभेड़ में दोनों ओर से भयंकर लड़ाई हुई।कई मद्रासी फौजी मारे गये और अंग्रेजो ने अमर बलिदानी जीतराम बेदिया जी को घोड़े के साथ गोली मार दिया।
अन्ततः मैं झारखंड सरकार से यह मांग करता हूँ कि हज़ारीबाग़ में बन रहे एयरपोर्ट का नाम शहीद जीतराम बेदिया एयरपोर्ट किया जाए। मौके पर पार्टी के के पदाधिकारी उपस्थित थे।