छतर मांडू स्थित मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

रामगढ़: छतर मांडू स्थित मार्केटिंग कंपलेक्स का बृहस्पतिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कंपलेक्स के सभी दुकान संचालकों को नियमित रूप से दुकान का संचालन करने का निर्देश दिया।

मार्केटिंग कंपलेक्स में साफ सफाई संतोष जनक नहीं पाने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए संचालन समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों को विशेष ध्यान देते हुए पूरे कंपलेक्स में साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया। वही उपायुक्त ने सभी दुकान संचालकों को अपने अपने यहां कचरा प्रबंधन हेतु कूड़ेदान लगाने एवं दुकान से निकलने वाले कचड़े के निपटान हेतु उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। दुकानों में विद्युत कनेक्शन का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा को विद्युत कार्यपालक अभियंता के साथ समन्वय कर मार्केटिंग कंपलेक्स में शिविर आयोजित करने एवं शत प्रतिशत दुकानों में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने वैसे दुकानदार जो बार बार सूचित करने के बाद भी दुकान का संचालन शुरू नहीं कर रहे हैं को चिन्हित करते हुए उनकी जमानत राशि जब्त करने एवं एकरारनामे को रद्द करने का निर्देश दिया।

preload imagepreload image
00:47