रामगढ़: महा टीकाकरण अभियान एवं कोरोना जांच के तहत हो रहे कार्यों की बृहस्पतिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि विगत कुछ दिनों में जिस प्रकार से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि जल्द से जल्द सभी योग्य लोगों को कोरोना का टीका उपलब्ध करा दिया जाए वही प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जाए। इसके लिए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रमुख क्षेत्रों तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की कोरोना जांच करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने टीका वाहनों के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में प्रतिदिन लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे कोरोना के टीके की प्रखंड वार समीक्षा की। मौके पर उन्होंने प्रखंड वार उपलब्ध कराए गए टीका वाहनों एवं प्रति टीका वाहन जितने लोगों को हर दिन टीका उपलब्ध कराया जा रहा है कि जानकारी लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को टीका वाहनों की रूट प्लानिंग करने एवं प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु किए जाने वाले कार्यो के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। वहीं उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से उनकी आवश्यकताओं के हिसाब से और टीका वाहन उपलब्ध कराने के संबंध में भी चर्चा की।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि अब जब आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन नहीं हो रहा है तो सभी अधिकारी पूरा ध्यान जिले के शत प्रतिशत योग्य लोगों को टीका उपलब्ध कराने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर लगाएं। इसके लिए उन्होंने टीकाकरण से 1 दिन पूर्व संबंधित क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। टीकाकरण अभियान में गति लाने हेतु उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, सहियाओं, स्वयं सहायता समूह की दीदियों तथा तेजस्विनी क्लब के सदस्यों के माध्यम से टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन को नियमित रूप से टीकाकरण कार्यों की समीक्षा करने एवं कार्यो में तेजी लाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। नए साल के अवसर पर जिले के प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों के आने को देखते हुए उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से स्थलों पर टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीआरसीएचओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, डीडीएम हेल्थ, मैनेजर आईटी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, तेजस्विनी परियोजना के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।