ओपी परिसर में नवनिर्मित बैरेक का किया उद्घाटन
भुरकुंडा (रामगढ़) । रामगढ़ पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने बृहस्पतिवार को भदानीनगर ओपी का निरीक्षण किया। अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित बैरेक का उद्घाटन किया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिये। कई पुलिसकर्मियों को सजग रहने और भीड़ में मास्क का उपयोग करने का उन्होंने सख्त हिदायत भी दिया।
Video Player
00:00
00:00
बताते चले कि भदानीनगर ओपी में जवानों के रहने और विश्राम की सही और पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ओपी प्रभारी के पहल पर परिसर में नया बैरेक बनाया गया है। जहां तनाव भरी ड्यूटी के बाद यहां सात जवान विश्राम कर सकते हैं। मौके पर पतरातू इंस्पेक्टर लीलेश्वर महतो, ओपी प्रभारी सोनू कुमार, विनय सिंह, संजय सिंह, राजेश ओझा, गोविंद किस्कू, रघु पासवान, प्रेमचंद यादव सहित कई मौजूद रहे।