Breaking News

मुख्यमंत्री ने किया पतरातू पावरग्रिड का ऑनलाइन उद्घाटन

बड़कगांव विधायक अंबा प्रसाद और रामगढ़ विधायक ममता देवी  रही मौजूद
पतरातू (रामगढ़) : उर्जा विभाग झारखंड के तत्वावधान में बुधवार को पतरातू में 400/220 केवी सब स्टेशन पतरातू और 400 केवी द्वीपथ बेड़ो-पतरातू संचरण लाइन का ऑनलाइन शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में बड़कगांव विधायक अंबा प्रसाद और रामगढ़ विधायक ममता देवी मौजूद रही ।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान दोनों विधायकों ने ग्रिड का मुआयना करते हुए अधिकारियों से कई जानकारियां भी लीं। अंबा प्रसाद ने कहा कि इतने बड़े पावर ग्रिड का उद्घाटन झारखंड में पहली बार हुआ है। ये ऐतिहासिक पल है और यह हम सभी के लिए बेहद खुशी की बात है। राज्य सरकार आम लोगों के हित में काम कर रही.है। दो साल में सरकार ने इतनी उपलब्धियां हांसिल की है, जो पिछली कोई भी सरकार नहीं कर सकी।

वहीं अंबा प्रसाद ने कहा कि यहां के लोगों के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसके साथ ही सरकार ने कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देना अनिवार्य कर दिया है। रोजगार नहीं देने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। वहीं रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि हमारी सरकार पहले जनता के लिए सोचती हैं। सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ आमलोगों को मिल रहा है। जिससे लोग काफी खुश हैं, जिससे हमलोग काफी उत्साहित हैं।

उद्घाटन समारोह में विभाग के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार, महाप्रबंधक हजारीबाग अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक शिवशंकर प्रसाद, जिप सदस्य डॉली देवी, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह सहित कई मौजूद रहे।