Breaking News

नाबार्ड द्वारा हो रहे सर्वे कार्य का तीन गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध

बड़कागांव संवाददाता

प्रखंड के ग्राम पंचायत गोन्दलपुरा दुर्गा मंदिर प्रांगण में गोन्दलपुरा, गाली , हाहे और बलोदर के रैयत एवं ग्रामीण सर्वे कार्य का लगातार विरोध कर रहे हैं। सर्वे कार्य का टेंडर नाबार्ड को दिया गया है। कुछ बिचौलियों के माध्यम से गांव में सर्वे का काम करवाया जा रहा है। सर्वे कार्य से आक्रोशित हो कर उपरोक्त तीनों गांव के ग्रामीणों ने सर्वे कार्य का पुरजोर विरोध किया। ग्रामीणों ने कोल माइन्स कंपनियों का विरोध करते हुए गोन्दलपूरा मुख्य पथ बोर्ड लगवाया। बोर्ड के माध्यम से यह बताया गया के गांव के जनप्रतिनिधि या ग्रामीणों के आदेश के बिना कोई भी कोल माइंस कंपनी का गांव में प्रवेश करना वर्जित है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विक्रम कुमार ने कहा की बिचौलियों के द्वारा घर-घर सर्वे का जो खेल खेला जा रहा है वह नहीं चलने देंगे। बिचैलियों के मध्यम से सर्वे नहीं होने देंगे। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत निराला ,उप मुखिया सुबोध यादव ,नरेश महतो,कमलेश महतो,कामेश्वर यादव, देवनाथ महतो, प्ररमेश्वर महतो, फागुन गोप, कुष्ण राणा, रामू कुमार, विकाश ,वासुदेव यादव ,महावीर राणा,सिकंदर कुमार दांगी ,त्रिलोकी कुमार, मोहित कुमार, संजय यादव, उपेंद्र कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।