मेदिनीनगर: महिला बाल विकास मंत्री सह पलामू जिला के प्रभारी मंत्री जोबा मांझी का स्वागत इंडियन रोटी बैंक के राज्य कोऑर्डिनेटर और झामुमो नेता दीपक तिवारी ने बुके देकर स्वागत किया।मंत्री को दीपक तिवारी ने बताया की इंडियन रोटी बैंक लगातार छह वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा करती आ रहीं है।भारत के 16 राज्यों की 112 इकाई निरंतर जरूरतमंदों की सेवा में लगी हुई है।कहा की महिला बाल विकास और समाज कल्याण विभाग द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जाती हैं।उसका लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है।उन्होंने मंत्री को पलामू के आदिवासी और गरीबों की स्थिति अत्यंत दयनीय है।इससे अवगत करवाया।श्री तिवारी ने पलामू प्रमंडल के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विकास के लिय विशेष पैकेज देने की मांग किया।मंत्री जोबा मांझी ने कहा की जरूरतमंदों की सेवा अत्यंत पुनीत कार्य है ।झामुमो के सिपाही के रूप में जरूरतमंदों की मदद करना सराहनीय कार्य है।समाज के और लोग इस तरह से काम करेंगे तो सरकार को सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर इंडियन रोटी बैंक के वाइस कोऑर्डिनेटर परवेज अख्तर,राकेश तिवारी,मनीष यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।