मेदिनीनगर:शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई प्रमोद अग्रवाल नारनोलिय अग्रवाल महासभा के राष्टीय अध्यक्ष एवं कंचन अग्रवाल उपाध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त किए। 26 दिसम्बर को पटना में एक महासभा हुआ। यह संगठन अखिल भारतीय नारनौलीय अग्रवाल महासभा राष्ट्रीय संगठन है ।जिसमें सम्पूर्ण भारत के 43 संघठन के दो हजार प्रतिनिधि लोगो ने भाग लिया।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चार लोगो ने नामांकन किया।सचिव पद के लिए तीन,उपाध्यक्ष के लिए दो लोगो ने नामांकन किया था।
प्रमोद अग्रवाल ने 1013 वोट प्राप्त कर भारी मतों से जीत दर्ज किया।सचिव पद पर शंभू प्रसाद अग्रवाल गया बिहार ने 546 वोट प्राप्त कर वियय हुए ।उपाध्यक्ष के लिए कंचन अग्रवाल ने 750 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त किये।
इस जीत पर प्रमोद अग्रवाल एवं कंचन अग्रवाल ने सभी अग्रवाल परिवारों को आभार प्रकट किया है ।इस जीत से भारतवर्ष के पूरे नारनौललिए अग्रवाल परिवार में काफी हर्ष का माहौल है।
इस जीत में अग्रवाल क्लब डाल्टनगंज एवं पूरे भारतवासी का सहयोग प्राप्त हुआ है।प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि इस समाज को एक अलग पहचान दिलाने का काम किया जायेगा।