सरकार प्रखंड में शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था करे सुदृढ़ : अनीता देवी
संवाददाता
गिद्दी: डाड़ी प्रखंड की समस्याओं को लेकर स्थानीय सामुदायिक भवन में झारखंड प्रदेश प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन का एक दिवसीय पहला सम्मेलन संपन्न हुआ.
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत एक भी राज्य सरकारीय अस्पताल का निर्माण अबतक इस क्षेत्र में नहीं किया गया है.वहीँ अरगड्डा क्षेत्रीय स्त्तर पर गिद्दी में एक आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय स्थापित है.वह भी खुद ही बीमार रहता है.यहाँ पर पूर्व की भाँति न तो एक्सरे की व्यवस्था है और ना ही खून वगैरह जांच की ही व्यवस्था ही है. यहां तक कि ईसीजी जांच नहीं हो पति है. उक्त अस्पताल में तमाम तरह की चिकित्सीय व्यवस्था सुदृढ़ कर सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग महाप्रबंधक अरगड्डा क्षेत्र से की जाएगी. साथ ही सिविल सर्जन हजारीबाग को भी एक मांग पत्र सौंपा जाएगा. सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की लचर व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि विद्यालय में न तो कम्प्यूटर और साइंस की ही पढ़ाई हो पाती है. इतना ही नहीं खेलकूद भी सुविधा विहीन है.श्रीमती अनीता देवी देवी ने महिलाओं पर उत्पीड़न रोकने के लिए जागरूक करने पर बल दिया गया.इन तमाम समस्याओं पर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा. एक तदर्थ कमिटी का गठन किया गया है.जिसमें गिद्दी पंचायत ‘क’ से नमिता कुमारी, रेनू देवी और यशोदा देवी पंचायत ‘ख’ से सुमन देवी, राजकुमारी देवी, शकुंतला देवी, कुंती देवी जबकि पंचायत ‘ग’ से रेशमा शाहिन, सुलेखा देवी, संजना देवी, निक्खत्त प्रवीण, सरिता देवी, कुलवंत कौर और मधु देवी को सदस्य बनाया गया है.