मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की बड़ी घोषणा
रांंची : राज्य की हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर मोरहाबादी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पेट्रोल पर 25 रूपये राहत देने की घोषणा की है। यह 26 जनवरी 2022 से प्रभावी होगा। हेमंत सोरेन की इस बड़ी घोषणा से राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिलती दिख रही है। बताते चले कि पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य सरकार से लगातार वैट घटाने की मांग हो रही थी।