Breaking News

रामगढ़ : बाईक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, पांच बाईक बरामद

  • पुलिस ने अंतराज्यीय बाईक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
  • रामगढ़ जिला से बाईक चुराकर गया (बिहार) में बेचते थे

रामगढ़: बीते 27 दिसंबर को रामगढ़ थाना में दर्ज कांड संख्या 347/21 के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मामले को लेकर रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने रामगढ़ थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कांड की छानबीन के दौरान पुलिस ने चोरी हुई अपाची बाईक जेएच 24 ए 4956 को सुभाष चौक पर अभियुक्त के साथ पकड़ लिया।

अभियुक्त ने इस कांड सहित अन्य कांडों में संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को कई जानकारियां दी। अभियुक्त की निशानदेही पर बिहार से चार और बाईक सहित चोरी और खरीद-बिक्री में संलिप्त अन्य चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में औरंगाबाद निवासी पवन सोनी, गया निवासी विकास कुमार, राजा कुमार, अनुज कुमार, अभिषेक कुमार शामिल हैं। अभियान में रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार, पुअनि प्रभात कुमार, पुअनि रौशन कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल रहे।

बरामद बाईक :-
रामगढ़ थाना कांड सं० 347 / 21 में चोरी गई अपाची मोटर साईकिल नं० JH24 A-4956, रामगढ़ थाना कांड सं. 348/21 में चोरी गई होण्डा एक्टिवा स्कूटी नं JH24 C-2339, रामगढ़ थाना कांड सं 348/21 में चोरी गयी काला रंग की स्कूटी नं० JH02AJ-9673, चोरी की मोटर साईकिल ब्लू रंग का पल्सर जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट नं. BROIDW 8019, सफेद रंग की अपाची नम्बर नं JHO1S-3863 बरामद किया गया है।