रामगढ़। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जयलाल द्वारा डॉ श्रीमती अनुपम सिंह को डॉ कनक गोयल अवार्ड से सम्मानित किया गया । यह अवार्ड प्रत्येक राज्य से सिर्फ एक महिला चिकित्सक को सुरक्षित मातृत्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है ।
डॉ अनुपम फ़ौगसी की सेफ मदरहुड कमेटी की सदस्य हैं । ये पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से भी जुड़ी है, जिसमें इन्होंने प्रत्येक महीने की 9 तारीख को जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर ,जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित अभाव है, गर्भवती महिलाओं का मुफ्त जांच एवं दवाओं का वितरण करती आ रही है। हजारों गर्भवती महिलाएं इस योजना के द्वारा लाभान्वित हो चुकी है। पिछले डेढ़ वर्षों से इन्होंने सेफ मदरहुड कमेटी द्वारा संचालित और फॉगसी के तत्वावधान में दो पायलट प्रोजेक्ट में भी काम किया है। पहला प्रोजेक्ट ‘विस्तृत’, जो गर्भावस्था के दौरान एनीमिया एवं डायबिटीज की रोकथाम और इलाज पर आधारित है और दूसरा प्रोजेक्ट ‘जीवनधारा’, जो प्रसव उपरांत रक्तस्राव से बचाव एवं इलाज पर आधारित है । अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता से चलाए गए इन दोनों प्रोजेक्ट में इन्होंने झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के कई अस्पतालों में नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया है lडॉ अनुपम ने कहा कि यह राष्ट्रीय सम्मान पाकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं, उत्साहित हूं, राष्ट्रीय स्तर पर डॉ कनक गोयल अवार्ड के लिए चुना जाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।