संवाददाता
गिद्दी: मांडू विधायक सह भाजपा के प्रदर्श उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल द्वारा बलसगरा रबोध और हुवाग में जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया. जबकि रबोध में एक पीसीसी पथ का भी शिलान्यास विधायक श्री पटेल ने किया.
इसके पश्चात् विधायक श्री पटेल ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा मांडू विधान सभा के हर गाँव को पीसीसी पथ का निर्माण कर मुख्य पथ से जोड़ने का काम किया जा रहा है साथ ही जरुरतमंदो एवं असहायों के बीच उनकी सुविधा हेतु अनाज, कंबल का वितरण भी किया जा रहा है. ताकि कोई भी भूखा नहीं रहे. इस मौके पर विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष वकील महतो, जिला मंत्री सेवालाल महतो, रीमा कुमारी, हसनैन अंसारी, मेराज अंसारी आदि लोग मौजूद थे।