पुलिस ने 1 कट्टा ,14 जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल जब्त
बड़कागांव संवाददाता
हजारीबाग हीरो मोटो लक्ष्मी ऑटो मोबाइल शोरूम के मैनेजर से लेवी मांगने के मामले में बड़कागांव एवं हजारीबाग पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर तीन अपराधी को धर दबोचा। पुलिस ने छापेमारी में एक कट्टा ,14 जिंदा कारतूस एवं 3 मोबाइल बरामद किया है । कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों को जेल भेज दिया है। मामले को लेकर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त मोबाइल लोकेशन से किया गया तीनों को गुरु चट्टी लक्ष्मण साव के मकान में छापामारी कर ऊपरी तल्ला से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों हजारीबाग मोटो लक्ष्मी ऑटो मोबाइल शोरूम के मैनेजर से रंगदारी मांगने से संबंधित है। तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक लोडेड कट्टा, 14 जिंदा कारतूस ,3 मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए जाने वालों में 23 वर्षीय एहसान अंसारी( पिता अख्तर अंसारी) ग्राम जोलावीघा, थाना प्रतापपुर जिला चतरा, दूसरा आरोपी 31 वर्षीय शमीम अंसारी( पिता हुसैन अंसारी) ग्राम भेलगड्डा, थाना मांडू जिला रामगढ़ का रहने वाला है यह त्रिवेणी सैनिक में मैकनिकल का काम करता है। वहीं तीसरा आरोपी 22 वर्षीय अखिलेश चौधरी ( पिता महावीर चौधरी) ग्राम जोलावीघा, थाना प्रतापपुर जिला चतरा का रहने वाला है। तीनों पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया है।