Breaking News

ओमिक्रोन वायरस का संकट माथे पर

जांच मशीन खरीद पर सरकार रोज बदल रही स्टैंड:आदित्य साहू

रांचीभाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू में आज राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता के स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल लापरवाह बनी हुई है।श्री साहू ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने जनवरी में जीनोम सिक्वेंसिंग जांच मशीन खरीद लेने की बात कही थी परंतु आज फिर सरकार का स्टैंड बदल चुका है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से मशीन खरीदने की चर्चा चल रही है परंतु सरकार की नीति और नियत दोनो साफ नही है। जनता की सुविधाओं और जनता के स्वास्थ्य से राज्य सरकार को कुछ भी लेना देना नही है। मशीन खरीद में भी विचौलिये हावी है।और निर्णय को प्रभावित कर रहे। इससे स्पष्ट है कि दाल में काला है।
उन्होंने कहा कि बिना जांच मशीन के बाहर जांच कराने की मजबूरी है। आजओड़िसा से जांच रिपोर्ट आने 30में दिन लग जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट के फैलाव को रोकना मुश्किल हो जाएगा। सरकार फिर राज्य की जनता को संकट में डालना चाहती है।