मेदिनीनगर: हेमन्त सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पर आजसू पार्टी ने मनाया विस्वासघासत दिवस।इस मौके पर बैरसिया चौक, नई मुहल्ला चौक, बेल वाटिका चौक ,रेडमा चौक, सुदना व जी एल ए कालेज होते हुए अन्त में छमुहान पर विश्वासघात दिवस मनाया गया। सबसे पहले चुनाव पुर्व हेमंत सोरेन ने जो जनता से वादा किया था। उसे जनता को सुनाया गया। आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव सतीश कुमार ने कहा कि पहले इस्तेमाल करो फिर बिश्वास करो वाली कहावत हेमन्त सोरेन ने बोल कर जनमत को लुटा। अब दो साल सरकार को पुरा होने पर तिलस्मी दिखा रहे है। आख बन्द डिब्बा गोल कर तिन साल में अपने किये वादा को पुरा करने की दुहाई दे रहे है। सच तो यह है कि इनके वादो से जनता ठगी महसूस कर रही है।
इन्तयाज अहमद नजमी ने कहा कि न तो पिछड़ा वर्ग को आरक्षण, न तो रोजगार, न तो बेहतर शिक्षा न ही स्वास्थ्य की बेहतर ब्यवस्था। यही हेमंत सोरेन सरकार की खाशियत है।जिला अध्यक्ष विकेश शुक्ला ने कहाकि कि किसी को ठगी सिखना है तो हेमंत सोरेन से सिखे। आरक्षण देगें। 1932 का खतियान लागू करेंगे। हमारे राज्य से पलायन बंद होगा। मगर सरकार के दो साल पुरा होने पर ढाक के तिन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई।
जिला सचिव संतन मेहता ने कहा कि हेमंत सरकार दो साल में बालू बेचने की कला में पारंगत हाशिल की। ट्रान्सफर पोस्टिंग उद्योग धडल्ले से चल रहा है।
सभा को अखिल झारखण्ड पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला अध्यक्ष दीपु चौरसिया, बिजय मेहता ,तुलसी शुक्ला बसंत विश्वकर्मा ,हेमंत सिह, राम सिंह ,राजेन्द्र सोनी, कृष्णा बनपर,शक्ति सिह आदि ने संबोधित किया।