Breaking News

जिले में हो रहे अनियमित विद्युत आपूर्ति से जल्द मिलेगी निजात: रामगढ़ चेंबर 

सरकार ने शुरू की भुगतान की प्रक्रिया 7-8 दिनों के अंदर रामगढ़ जिले में हो रहे विद्युत संकट से जनता को मिलेगी राहत: पंकज तिवारी

रामगढ़। अधीक्षक अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल रामगढ़ अनिल कुमार के आमंत्रण पर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधिमंडल उनसे वार्ता के लिए उनके कार्यालय गए जहां अधीक्षक अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आने वाले 7 से 8 दिनों के अंदर में रामगढ़ जिला विद्युत संकट से बाहर निकलेगा इस दिशा में सरकार के द्वारा पहल शुरू हो गया है और भुगतान की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है। अधीक्षक अभियंता ने चेंबर के प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया कि सरकार के द्वारा पहल शुरू हो गई है।

इसलिए तत्काल रामगढ़ चेंबर द्वारा आयोजित घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम स्थगित किया जाए । जिस पर चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने कहा कि अधीक्षक अभियंता के आग्रह एवं सरकार के द्वारा की जा रही पहल के मद्देनजर घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम को 15 जनवरी 2022 तक स्थगित किया जाता है।यदि अधीक्षक अभियंता महोदय का आश्वासन कमजोर हुआ तो 15 जनवरी 2022 के बाद पुनः रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि रामगढ़ के व्यवसायियों प्रबुद्ध नागरिकों महिलाओं बच्चों एवं आम जनों की तकलीफ को देखते हुए रामगढ़ जिलों को 24 घंटा बिजली मिले इसके लिए चेंबर आगे भी काम करता रहेगा। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षक अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल रामगढ़ के आश्वासन के बाद डी0वी0सी0 के कार्यपालक अभियंता से भी जाकर मिला प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार के द्वारा पहल शुरू हो गई है। इसलिए आप लोग भी इस कटौती को भी कम करें!चेंबर अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि डी०वी०सी० के द्वारा रामगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। दूसरे अन्य जिलों में कटौती 5 से 6 घंटे की जा रही है। वहीं रामगढ़ जिले में विद्युत की कटौती 12 से 14 घंटे हो रही है जो सही नहीं है इस पर डी0बी0सी के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इस तरह का जानकारी हमको नहीं है।ऐसा नहीं होगा आगे हम लोग भी आप लोगों की बातों को अपने सक्षम पदाधिकारी तक पहुंचाता हूं। अनियमित विद्युत कटौती से जिले के लोगों को निजात दिलाने का पहल करूंगा इस पर चेंबर अध्यक्ष ने डी0वी0सी के कार्यपालक अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि यदि सौतेला व्यवहार इस जिले के साथ हुआ तो हम लोग डी0वी0सी0 के समक्ष भी जोरदार आंदोलन चलाएंगे आज के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी,मानद सचिव भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार,संगठन सचिव गोपाल शर्मा,विद्युत सब कमेटी के चेयरमैन मनजी सिंह, रेलवे सब कमेटी के चेयरमैन अरुण राय,कार्यकारिणी समिति के सदस्य अमित कुमार सिन्हा, संतोष तिवारी,पलविंदर सिंह सैनी,अशोक कुमार सिंह,जेपी सिंह शामिल थे।