Breaking News

केशवनाथ पाहन फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

ग्रामीण खिलाड़ियों में भी है दमखम, बस निखारने की जरूरत:ममता देवी

रामगढ़। जिला के दुलमी प्रखंड के चटाक में सरना क्ल्ब के द्वारा केशवनाथ पहान फुटबॉल टूर्नामेंट के मेगा फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि के स्थानीय विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश, पुर्व पार्षद राजु महतो ने खिलाड़ियों से परिचय कर व बाल किक मारकर मैच का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ममता देवी का ढोल नगाड़ों व फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।मैच चकला बनाम बीआईटी केदल के बीच खेला गया। जिसमें पेनल्टी शूटआउट में चकला की टीम विजयी रहीं।
मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा है
खेल से जीवन में संघर्ष कर आगे बढ़ने में की सीख मिलती है। हमेशा जीत के लक्ष्य को लेकर खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई खेल प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया है। खिलाड़ियों को चाहिए कि टीम भावना के साथ खेले। और राज्य व देश स्तर पर जाकर अपने गांव क्षेत्र का नाम रौशन करें। खेल के प्रति जागरूकता दिखाते हुए इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। यह बहुत ही सराहनीय है। मौके पर रेलवे स्टेशन मास्टर अमर सिंह प्रदीप सिंह प्रमेश्वर पटेल उतम कुमार विकास कुमार मोहित पटेल अजय भोक्ता दुधेश्वर महतो अध्यक्ष मनोहर पहन सचिव ज्योतिष कुमार कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार मुख्य संरक्षक बाल्मीकि पहन कमेटी मैनेजमेंट अमित कुमार एवं कमिटी के सदस्य जयंत मानकी रोहित मानकी नीतीश करमाली रामप्रसाद करमाली बादल करमाली अखिलेश्वर मानकी दीपक करमाली अमर मानकी देवेंद्र करमाली रविंद्र कुमार पवन मंदिर शिवशंकर कुमार देवानंद करमाली धनंजय मंकी दिलेश्वर मंकी सुनील करमाली मनु मानकी सोनू मानकी विक्रम मानकी व सौकडो खेल प्रेमियों मौजूद थे।