गौ मांस तस्करी से फिर ग्रसित हो रहा रामगढ़ : सिसोदिया
रामगढ़। हिन्दू समाज पार्टी की बैठक आज रामगढ जिला के आरा कोलियरी में हुई। जिसकी अध्यक्षता गुड्डू कुमार और संचालन पंकज साहू ने किया। बैठक में उपस्थित हुए दीपक सिसोदिया जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि गौमांस की तस्करी से एक बार फिर रामगढ ग्रसित हो रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गौ तस्करी की सूचना मिल रही है कुछ दिन पूर्व पतरातू क्षेत्र में गौमांस के साथ युवक को पकड़ा गया और पुलिस को सौप दिया गया है। जिला पुलिस व प्रशासन गौ तस्करों पे कड़ी कार्यवाही करें जिससे शहर की विधि व्यवस्था खराब न हो। अगर पुलिस इस पर संज्ञान नही लेगी तो यकीनन फिर रामगढ में कोई बड़ी घटना घटने की आशंका है क्योंकि हिन्दुओ में बहुत गुस्सा है। गोला, रामगढ, कुज्जु, पतरातू जिले के हर कोने में तस्करी जोरो पर है और जब यह आम जनता को दिख रहा तो पुलिस मौन क्यों ? सभी थानाध्यक्षों को सचेत रहने की आवश्यकता है।