एसडीपीओ ने विधि व्यवस्था बनाए रखने का दिया निर्देश
रामगढ़। अनुमंडल पुलिस कार्यालय में मंगलवार की दोपहर एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने अपराध समीक्षा बैठक किया। बैठक में लंबित मामलों के निष्पादन, अपराधियों पर कड़ी निगाह रखने का कड़ा निर्देश दिया गया। साथ ही नए वर्ष के मौके पर हुड़दंगइयों पर पर नजर रखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में रामगढ़ थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक विद्याशंकर,संतोष गुप्ता,रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले थाना और ओपी के प्रभारी मौजूद थे