जिला के भुरकुंडा पतरातू रेलवे साइडिंग से चल रहा है खेल
केंद्र सरकार को हो रहा मोटा नुकसान
देश के विभिन्न पावर प्लांट में घटिया कोयले की हो रही आपूर्ति
कोयला में चारकोल मिलाकर भेजने में गिरोह कर रहा है कार्य
कांग्रेसियों ने इस गलत कार्य का जोरदार विरोध किया
भुरकुंडा(रामगढ़)। जिला के भुरकुंडा और पतरातू रेलवे साइडिंग से बड़े पैमाने पर कोयला में चार कुल मिलाकर भेजने का खेल चल रहा है। देश के विभिन्न पावर प्लांट में भुरकुंडा एवं पतरातू रेलवे साइडिंग से रेक द्वारा कोयला आपूर्ति की जाती है। पावर प्लांट में कोयला भेजने वाले लोग कोयला में चारकोल मिलाकर भेज रहे हैं। रोजाना रेलवे साइडिंग से करोड़ों रुपए के कोयला का हेरफेर का खेल चल रहा है। अब इस कार्य का लोग भी विरोध करने लगे हैं। झारखंड इस्पात फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा बड़े पैमाने पर चारकोल अपने यहां से उठवा कर झारखंड के भुरकुंडा साईडिंग, पतरातू, बेरमो, टोरी, खलारी तथा बाहर के राज्य के सिंगरौली क्षेत्र स्थित सीमेंट फैक्ट्री में भेजने का आरोप कांग्रेस द्वारा लगाया गया है। इसे लेकर अरगड्डा में कांग्रेसियों की बैठक पार्टी कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष समसूद खान ने किया जबकि संचालन सिकंदर मुंडा द्वारा किया गया। बैठक में समसूद खान द्वारा ने खुलासा करते हुए कहा कि कोयले में चारकोल मिलाकर मिलावटी खेल का सिलसिला हेसला झारखंड इस्पात द्वारा चलाया जा रहा हैं। इससे सरकार को लाखों रुपए का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। उनका मानना है कि जहां से चारकोल उठाया जा रहा है, वह वन विभाग और सीसीएल की जमीन है। इस घोटाले पर विभाग के पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। झारखंड इस्पात प्रबंधन द्वारा अपने मालिक के इशारे पर वन विभाग और सीसीएल की जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। मकसूद खान ने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की और कहा तभी इस खेल का खुलासा हो सकेगा कि आखिर इस मिलावटी खेल में कौन-कौन शामिल हैं। उन्होंने रामगढ़ जिला प्रशासन से इस मिलावट के खेल पर जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग की है। कहा है कि गोरखधंधे पर जल्द रोक नहीं लगती है तो कांग्रेस सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगी। बैठक में अनु विश्वकर्मा, गुलाब आलम, सिकंदर मुंडा, ललन राम, असगर अंसारी, पिंटू, पंजीत, जगनारायण, साहिल, बबलू राम, अमर मुंडा, बिरसा, दिलीप, बल्लु विश्वकर्मा, अजय कुमार, छोटू समेत कई लोग उपस्थित थे।