बड़कागांव संवाददाता
नाबार्ड के सौजन्य से पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रशिक्षित प्रवासी राजमिस्त्रीयों को प्रमाण पत्र का वितरण जल सहिया उर्मिला देवी के नेतृत्व में किया गया। बड़कागांव प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोकाटांड़ एवं पंचायत भवन चौपदार बलिया में विगत 30 सितंबर 2021 से 7 अक्टूबर 2021 तक 50-50 प्रवासी राजमिस्त्रियों का 30 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इन्हीं मजदूरों के बीच प्रशिक्षण समाप्त के बाद प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से कोरोना काल के दौरान प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीण लोगों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण दिया गया है। श्री सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद जो भी मजदूर रोजगार के लिए बाहर जाना चाहेंगे उन्हें तुरंत भेजा जाएगा। इससे बाहर घूमने का अवसर भी प्राप्त होता है। बैंगलोर में भी रोजगार मुहैया कराया जाएगा चूंकि बैंगलोर एक अवसर का शहर है, जहां जाने के बाद आगे भी भविष्य निकलेगा। डीडीएम ने आगे कहा कि सही समय में आप को रोजगार से जोड़ने के लिए मछली पालन, खेती बारी, टोकरी बनाना सहित अन्य कुटीर उद्योग से भी जोड़ने का अवसर नाबार्ड द्वारा किया जाता है। जिला कोऑर्डिनेटर अभय सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद विभिन्न कंपनियों में रोजगार मुहैया कराना हम लोग की जिम्मेवारी है। जो भी प्रशिक्षित रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं अपनी सहमति दें। मुखिया सोनी देवी ने कहा कि हुनर को निखारने के लिए हर क्षेत्र में प्रशिक्षण लेनी चाहिए। अकुशल राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षित कर नवाब ने एक अच्छा पहल की है। मुखिया वाहिद हुसैन ने कहा कि यदि प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं तो रोजगार प्राप्त कर अपनी जीवन स्तर सुधारें। कार्यक्रम में डीडीएम प्रेम प्रकाश सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर अभय सिंह, नरेश ठाकुर, मुखिया सोनी देवी, वाहिद हुसैन, जलसहिया उर्मिला देवी, रिंकी कुमारी, पूनम देवी सहित प्रशिक्षित राजमिस्त्री बंधन प्रजापति, प्रदीप रविदास, अनिल कुमार, पवन प्रजापति, नरेश रविदास, श्याम रजक, मंटू कुमार, नारायण प्रजापति, संतोष साहू, जितन प्रजापति सहित 100 मजदूर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।