Breaking News

बेंगाबाद में राजद नेता कैलाश यादव की हत्या, इलाके में तनाव

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में राजद नेता कैलाश यादव की हत्या कर दी गई है। यादव प्रखंड स्तरीय राजद के नेता थे। उनकी हत्या मंगलवार देर रात की गई। उन्हें लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला गया। घटना के बाद इलाके में तनाव है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 मुखिया प्रतिनिधि जख्मी

 वहीं, एक मुखिया प्रतिनिधि को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है. मृतक बेंगाबाद थाना इलाके के मोतीलेदा निवासी कैलाश यादव था.

Check Also

भुरकुंडा कोयलांचल में सजा धनतेरस का बाजार

🔊 Listen to this भुरकुंडा (रामगढ़)।भुरकुंडा में धनतेरस और दीपावली का बाजार सज गया है। …