- कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद की घटिया व ओछी राजनीति जनता बर्दास्त नहीं करेगी : भाजपा
रामगढ़। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक ओछी और घटिया राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पतरातु प्रखंड के ग्राम पंचायत पालू के टोकिसुद रेलवे स्टेशन के निकट झारखण्ड सरकार के पेयजल व स्वछत्ता विभाग की ओर से 25000 वर्ग मीटर क्षेत्र में 30,50,7500 की लागत से 4.95 मिलियन लाख लीटर क्षमता वाली विशाल वॉटर फिल्टरेशन प्लांट का निर्माण किया जाना है। इसका ऑनलाइन उद्घाटन 17 फरवरी 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इस उद्घाटन समरोह के साक्षी बने थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास व पेयजल मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा, स्थानीय विधायक निर्मला देवी साक्षी बनी थी। शिल्लपट्ट पर इन लोगों का नाम था।
शिलापट्ट से रघुवर दास, चंद्रप्रकाश चौधरी व जयंत सिन्हा का नाम पत्थर से रगड़ कर मिटा दिया
भूमिपूजन के नाम पर वर्तमान कांग्रेस विधायक सुश्री अम्बा प्रसाद व उनके समर्थकों ने घटिया व ओछी राजनीति का परिचय देते हुए। शिलापट्ट से रघुवर दास, चंद्रप्रकाश चौधरी व जयंत सिन्हा का नाम पत्थर से रगड़ कर मिटा दिया।
इस घटिया हरकतों की जितनी निंदा की जाए कम है
कांग्रेस पार्टी के विधायक सुश्री अंबा प्रसाद व उनके समर्थकों के इस घटिया हरकतों की जितनी निंदा की जाए कम है। कहा कि हेमंत सरकार को इस घटना को लेकर अविलंब कानूनी कारवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है जिसे जनता कभी बर्दास्त नही करेगी।