Breaking News

कपड़ा दुकान के बाहर बेच रहा था अंडा, हटाने को कहा तो तलवार और लाठी-डंडे से किया हमला

कतरास बाजार में दुकान हटाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कपड़ा दुकान के मालिक पर अंडा दुकान के मालिक और परिजनों ने तलवार और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान कपड़ा दुकानदार के पक्ष के दो लोग घायल भी हो गए। उधर, मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया था।

दरअसल, कतरास बाजार में पूनम वस्त्रालय नाम से पकड़ा दुकान है। लॉकडाउन के दौरान कपड़े की दुकान बंद थी। इस दौरान अंडा दुकानदार ने कपड़े के दुकान के मालिक से दुकान के बाहर सड़क किनारे स्टॉल लगाने की मांग की। कपड़ा दुकान के मालिक ने सहमति दे दी और कहा कि जब कपड़ा दुकान खुलेंगे तो आपको दुकान हटानी पड़ेगी। फिर दोनों में इस बात को लेकर सहमति भी बन गई।

नोकझोंक के बाद निकले तलवार और लाठी-डंडे
पिछले महीने कपड़े के दुकान खुलने के बाद से अब तक कई बार कहने के बावजूद अंडा दुकानदार कपड़े की दुकान के आगे से स्टॉल हटाने को तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर मंगलवार को दोनों के बीच नोकझोंक हुई। फिर थोड़ी देर बाद अंडा दुकानदार की ओर से करीब 50 से अधिक लोग तलवार, लाठी-डंडा लेकर कपड़ा दुकान के बाहर पहुंचे और मारपीट पर उतारू हो गए। घटना में कपड़ा दुकानदार के पक्ष के दो लोग घायल हो गए।

उधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को लेकर थाना पहुंची। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच सुलहनामे पर सहमति बन रही थी।

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …