Breaking News

30 अगस्त तक लेंगे चुनाव किसके साथ लड़ना है यह फैसला: जीतन राम मांझी

  • सीट नहीं, सम्मान के चलते छोड़ा महागठबंधन
  • एनडीए में जाना है या नहीं, यह अभी तय नहीं हुआ है

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव किसके साथ लड़ना है यह फैसला 30 अगस्त तक कर लेंगे। एनडीए में जाना है या नहीं, यह अभी तय नहीं हुआ है।मांझी ने कहा कि हमने महागठबंधन को सीट नहीं सम्मान के लिए छोड़ा है। जब साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात होगी तो सीट कोई मुद्दा नहीं होगा। यह आपस में विचार विमर्श से तय हो जाएगा। महागठबंधन में मैंने कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग की थी, लेकिन उन्हें यह मंजूर न था।

आठ माह तक हमने इंतजार किया

आठ माह तक हमने इंतजार किया। इसके बाद भी उनलोगों के दिल में यह बात नहीं आई। उनलोगों को प्रजातंत्र में विश्वास नहीं है। इसलिए हमने कहा कि ऐसी जगह नहीं रहना चाहिए। गौरतलब है कि 20 अगस्त को मांझी ने अपनी पार्टी हम के नेताओं की बैठक बुलाई थी और महागठबंधन से अलग होने का फैसला सुना दिया था।

Check Also

गिरिडीहः बाबूलाल मरांडी अचानक पहुंचे प्रखंड कार्यालय, कहा- समय पर करें म्यूटेशन के काम

🔊 Listen to this गिरिडीहः तिसरी गांव के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से शिकायत …