Breaking News

धनबादः BJP विधायक को जान का खतरा, गुमनाम पत्र ने फैलाई सनसनी

धनबादः बीजेपी विधायक राज सिन्हा को जान से मारने की धमकी मिलने से कोयलांचल में सनसनी फैल गई. पिछले दिनों विधायक के खास सतीश सिंह की हत्या कर दी गई थी. विधायक को एक गुमनाम पत्र मिलने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की. विधायक की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

हत्या के लिए अपराधियों को सुपारी
एक अनजान महिला ने डाक से गुमनाम पत्र विधायक राज सिन्हा को भेजा है. इस पत्र में लिखा गया कि आपकी हत्या के लिए अपराधियों को सुपारी दी गई है. घर पर, रोड पर हमला करने के लिए अपराधी रेकी कर रहे हैं. चिट्ठी में 8 वाहनों के नंबर और 6 मोबाइल नंबर का भी जिक्र है. विधायक राज सिन्हा को सावधान रहने के लिए कहा गया. पत्र में कहा गया कि अपराधियों के पास आधुनिक हथियार है. पिस्टल, रिवॉल्वर और एके 47 जैसे हथियार अपराधियों के पास है. वहीं, पत्र लिखने वाली ने खुद को विधायक का शुभचिंतक बताया और विधायक को आगाह किया है. विधायक राज सिन्हा ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना और वरीय पुलिस अधिकारी से की है. सरायढेला पुलिस पत्र की सत्यता की जांच में जुटी है.

Check Also

भुरकुंडा पुलिस ने घरेलु विवाद में युवक को ओपी में बुलाकर जमकर पीटा

🔊 Listen to this भुक्तभोगी ने एसपी से की शिकायत, न्याय की गुहार लगाई शिकायत …