Breaking News

दुमका में दो बुजुर्गों की चाकू घोंपकर हत्या, लखनपुर पंचायत भवन के पास मिला शव

दुमका। दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड में सोमवार की रात दो बुजुर्गों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। दोनों का शव मंगलवार सुबह लखनपुर पंचायत भवन के सामने मिला। सोमवार की रात पंचायत भवन के पास मनसा पूजा का आयोजन किया गया था। इसमें भाग लेने के लिए सोनेलाल सोरेन और दशमत मुर्मू पहुंचे थे। मंगलवार सुबह दोनों का शव मिला।

सुबह जब लोग शौच को निकले तो शव देखा

पंचायत के लोग मंगलवार सुबह जब लोग शौच को निकले तो शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के शरीर पर चाकू के निशान हैं।  हत्या करने का तरीका बता रहा है कि एक ही लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। सोनेलाल सोरेन रानीडीह तो दशमत पाको बांध के रहने वाले थे।

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …