Breaking News

मधुमक्खियों ने ली आंगनबाड़ी सेविका की जान, परिवार में मातम

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो पंचायत अंतर्गत गम्हरिया में मधुमक्खियों के हमले से एक आंगनबाड़ी सेविका घायल हो गई थी, जिसकी इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई. मृतक का नाम सुदामा देवी है. बताया जाता है कि मधुमक्खियों ने रविवार को उसे बेरहमी से हमला कर दिया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

हजारीबाग में भर्ती कराया गया था

सुदामा देवी पर मधुमक्खियों के हमले के बाद उसे इलाज के लिए हजारीबाग में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दूसरे दिन उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बूरा हाल है. आंगनबाड़ी सेविका का शव आने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.

Check Also

भुरकुंडा पुलिस ने घरेलु विवाद में युवक को ओपी में बुलाकर जमकर पीटा

🔊 Listen to this भुक्तभोगी ने एसपी से की शिकायत, न्याय की गुहार लगाई शिकायत …