27% आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की भी घोषणा
रांची। शहर के रेडियम रोड स्थित होटल आलोका के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के प्रमुख केंद्रीय पदाधिकारियों व सदस्यों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन प्रधान महासचिव बिरेन्द्र कुमार ने किया। इस बैठक में वैश्य मोर्चा की सर्वोच्च निर्णायक कोर कमिटि का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इस कोर कमिटि में श्रीमती रेखा मंडल, हीरानाथ साहु, मोहन साव, संजीव चौधरी, अश्विनी साहु, लक्ष्मण साहु, परशुराम प्रसाद, बिरेन्द्र कुमार, कपिल प्रसाद साहु, दिनेश्वर मंडल, हृदय प्रसाद साहु, शिवनंदन प्रसाद, गुड्डू साहा, दीपक गुप्ता, लखन अग्रवाल, अनिल वैश्य, राजधाम साहु, रोहित कुमार साहु, श्रीमती रेनू देवी, श्रीमती नम्रता सोनी, नंदकिशोर भगत, एवं हलधर साहु को रखा गया है।
बैठक में पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन, छोटे व्यवसायियों के 10 लाख रु तक का ऋण माफी आदि मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया और तय किया गया कि इन मुद्दों को लेकर 17 दिसंबर को दक्षिणी छोटा नागपुर, 22 दिसंबर को उत्तरी छोटा नागपुर, 24 दिसंबर को संथाल परगना, 27 दिसंबर को कोल्हान एवं 30 दिसंबर को पलामू प्रमंडल मुख्यालय में धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा और आयुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को मांग-पत्र सौंपा जाएगा।
बैठक में कहा गया कि 27% आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है। राज्य सरकार अपना वादा पूरा करे, नहीं तो पिछड़े वर्ग के साथ धोखा सरकार को भारी पड़ेगा। बैठक में वैश्य समाज के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचारों के लिए आवाज उठाने का निर्णय लिया गया।