Breaking News

आईआईसीएम में अफसरशाही लागू, कर्मचारियों के साथ हो रहा है भेदभाव पूर्ण रवैया का विरोध होगा : अजय राय

रांची। आईआईसीएम श्रमिक संघ के तत्वधान में अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में श्रमिक संघ के सदस्यों की बैठक आईआईसीएम परिसर कांके रोड में हुई। बैठक में नियमित नियुक्ति एवं कोल वेज लागू किए जाने को लेकर चर्चा हुई ।
इस अवसर पर आईआईसीएम श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि आईआईसीएम कोल इंडिया की एक इकाई है जो 1994 से स्थापित है और यहां पर कोल इंडिया से संबंधित अधिकारी पदाधिकारियों का ट्रेनिंग होता है। इसके बावजूद आईआईसीएम के अंदर बैठे हुए कोल इंडिया के अधिकारी इस कैंपस के अंदर कोल वेज लागू नहीं कर रहे हैं वही अलग-अलग निविदा में अपने मन मुताबिक नियम परिणयम की धज्जियां उड़ाते हुए अफसरशाही का गलत फायदा उठा रहे हैं । ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कोल इंडिया चेयरमैन और कोयला मंत्री से मिलकर उन्हें पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी दी जाएगी।
अजय राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह कहा है कि जिस संस्थान के अंदर 10 साल लगातार जो कर्मचारी काम किए हुए हैं उन्हें नियमित नियुक्ति होनी चाहिए इसके बावजूद यहां बैठे हुए अधिकारी नियमित नियुक्ति की दिशा में कदम उठाना तो दूर कई तरह के हथकंडे उठाने से ही बाज नहीं आ रहे । अजय राय ने कहा कि हमारी प्राथमिकता नियमित नियुक्ति और कोल वेज लागू कराया जाना है।
हैं इस अवसर पर अजय राय ने संगठन से पूर्व से जुड़े हुए विजय कुमार शर्मा ,मनोज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार और रविंद्र कुमार मिश्रा को संगठन में स्वागत करते हुए संगठन हित में सहयोग करने की बात कही।
इस अवसर पर श्रमिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश साहू ने संचालन एवं इस्लाम खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर नितेश कुमार जग्गा महतो महमूद आलम अनिल कुमार वीर बहादुर संतोष कुमार सुल्तान अंसारी सिकंदर राव बबलू हो रंजीत कुमार सिंह ,संजीत राम प्रीति यादव सुनील कुमार गोकुल कुमार मोहम्मद इस्लाम मोहम्मद सिकंदर महमूद आलम सुल्तान अंसारी सिकंदर राय दिलीप नायक नीतीश कुमार सती देवी अनुपमा साहू ,शिला बांदो, मदीना खातून लकी साधना सिन्हा मकदली कुजुर ,सुशीला कुजुर, ज्योति सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे।