Breaking News

अनुमंडल पदाधिकारी ने किया आश्रय गृह का निरीक्षण

रामगढ़: बढ़ते ठंड के मद्देनजर उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने शनिवार को छतर मांडू स्थित आश्रय गृह का निरीक्षण किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्रय गृह में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए नगर प्रबंधक नगर परिषद रामगढ़ को नियमित रूप से आश्रय गृह का निरीक्षण कर साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने नगर प्रबंधक को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को आश्रय गृह में रखने तथा प्रमुख क्षेत्रों सहित आश्रय गृह में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया।